बारालाचा दर्रे सहित रोहतांग व मनाली की चोटियों पर हिमपात शुरू

Wednesday, Jun 16, 2021 - 07:00 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): मौसम के करवट बदलते ही बारालाचा दर्रे सहित रोहतांग व मनाली की चोटियों पर हिमपात का क्रम शुरू हो गया है। चोटियों में बर्फबारी और घाटी के निचले क्षेत्रों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। जून महीने में भी बर्फबारी का दौर जारी है। बारालाचा दर्रे में हल्की बर्फबारी के बीच वाहनों की आवाजाही सुचारू है। कुंजम पास की पहाड़ियों में बर्फ बारी हो रही है लेकिन ग्राम्फू -काजा मार्ग वाहनों के लिए खुला है। शिंकुला दर्रे में भी बर्फ  के फाहे गिर रहे हैं। मनाली व लाहौल की पहाड़ियों पर बर्फबारी हो रही है। एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि बारालाचा दर्रे व सरचू में बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के बीच वाहनों की आवाजाही सुचारू है। दूसरी ओर पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की आमद बढऩे लगी है। पर्यटक अटल टनल सहित रोहतांग दर्रे के दीदार कर रहे हैं।

लोग बारिश के लिए जा रहे थे देवताओं की शरण में

शीत मरुस्थल लाहौल-स्पीति में कई दिनों से सूखे का दौर चल रहा था और लोगों की फसल भी सूखने के कगार पर थी, वहीं लोग देवी-देवताओं की शरण में भी जाने लगे थे जबकि बारिश के लिए बीते दिनों मालंग स्थित देवता 18 नाग की पूजा की गई थी। स्थानीय निवासी अनिल शाशनी ने बताया कि बुधवार को आराध्य देवता राजा घेपन से भी बारिश के लिए मिन्नत की गई। वहीं घाटी में सुबह से बारिश का दौर जारी है और तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। बारिश के चलते लोग घरों में दुबके हैं और जून के महीने में भी हीटर और अंगीठी का सहारा लिया जा रहा है।

Content Writer

Vijay