रोहतांग दर्रे सहित सोलंगनाला में बर्फबारी शुरू, बर्फ के फाहों के बीच झूमे सैलानी

Friday, Jan 21, 2022 - 06:49 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): मौसम ने फिर से करवट बदल ली है। इसके चलते रोहतांग सहित सोलंगनाला में हिमपात शुरू हो गया है। हालांकि लाहौल में अभी बर्फबारी शुरू नहीं हुई है लेकिन संभावना बढ़ गई है। शुक्रवार को दोपहर बाद सोलंगनाला में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ। आसमान से गिरते बर्फ के फाहों के बीच सैलानियों ने जमकर मस्ती की। सोलंगनाला सहित फातरु व अंजनी महादेव में कड़ाके की ठंड के बीच सैलानियों ने सैल्फी ली और एक-दूसरे के ऊपर बर्फ फैंकी। सोलंगनाला में लगभग 2 इंच, अटल टनल के साऊथ पोर्टल और धुंधी में 4 इंच के लगभग बर्फबारी हुई। बाहरी राज्यों के वाहन जब मनाली के लिए वापस आने लगे तो सड़क पर फिसलन बढ़ने से काफी दिक्कतें हुईं। इस वजह से लगभग 2 घंटे तक जाम की स्थिति बन गई।

उधर, हिम आंचल टैक्सी ऑप्रेटर यूनियन के प्रधान पूर्ण चंद पोहलु ने बताया कि सोलांग में हुई बर्फबारी मनाली के पर्यटन सीजन के लिए संजीवनी साबित हो रही है। इससे मनाली के पर्यटन कारोबार को और गति मिलेगी। वहीं होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने कहा कि जनवरी में मनाली में बर्फबारी होना पर्यटन कारोबार के लिए अच्छा संकेत है। कारोबारियों को इसका लाभ समर सीजन तक मिलेगा। दूसरी ओर लाहौल।स्पीति प्रशासन ने लाहौल में बुकिंग करने वाले पर्यटकों को फोर व्हील ड्राइव वाहनों में आने की अनुमति दे दी है लेकिन शुक्रवार दोपहर बाद बर्फबारी होती देख मात्र आपात स्थिति में ही फोर व्हील ड्राइव वाहनों में जाने की अनुमति दी। लाहौल-स्पीति की कार्यवाहक डीसी प्रिया नागटा ने एडवायजरी जारी करते हुए स्थानीय लोगों तथा सैलानियों को एहतियात बरतने की अपील की है। बता दें कि मौसम विभाग ने 24 जनवरी तक बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay