रोहतांग-बारालाचा में गिरे बर्फ के फाहे, कुल्लू में बारिश से मौसम कूल-कूल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2019 - 07:22 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): पर्यटन स्थल मनाली के रोहतांग-लेह मार्ग बारालाचा में शाम के समय बर्फ के फाहे गिरे। वहीं माल रोड मनाली सहित आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई कुल्लू जिला में कुछ देर के लिए हुई तेज बारिश ने मौसम को ठंडा कर दिया। हालांकि गत दिवस कुल्लू-मनाली का तापमान काफी बढ़ गया था लेकिन मंगलवार को मौसम में अचानक आए बदलाव ने तापमान में गिरावट ला दी और लोगों को तपती धूप से राहत मिल गई है। गौरतलब है कि निचले क्षेत्रों में अत्यधिक गर्मी होने के कारण भारी संख्या में पर्यटक कुल्लू-मनाली पहुंच रहे हैं जिन्होंने यहां आकर ठंडे मौसम में राहत व सुकून की सांस ली। वहीं दोपहर के समय चले आंधी-तूफान से बागवानों की सेब, नाशपाती व पलम की फसलों को भारी नुक्सान हुआ है।
PunjabKesari, Storm Image

क्या बोले स्थानीय किसान

स्थानीय किसान दुनी चंद ने बताया कि किसानों ने जो सब्जियां लगाई हैं उसके लिए पानी की जरूरत थी और कई क्षेत्रों में पानी की किल्लत थी, ऐसे में बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं किसानों-बागवानों की फसलों को संजीवनी मिली है। लगघाटी के स्थानीय बागवान राम सिंह ने बताया कि समय-समय पर बारिश होने से फसलों को लाभ मिलेगा और इस वर्ष घाटी में सेब, नाशपाती, पलम, खुमानी व आड़ू की अच्छी फसल है, जिससे बागवान खुश हैं। उन्होंने कहा कि आंधी-तूफान से निचले क्षेत्रों के बागवानों की सेब, नाशपाती व पलम की फसलों को भारी नुक्सान हुआ है।
PunjabKesari, Farmer Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News