मौसम ने बदली करवट, रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात
punjabkesari.in Tuesday, May 04, 2021 - 11:53 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): लाहौल घाटी में करीब 10 दिन के बाद मौसम ने फिर करवट बदली और चंद्रा और तोद घाटी में दोपहर बाद बारिश की फुहारें गिरीं। इसके चलते मौसम ठंडा हो गया है। हालांकि जिला मुख्यालय केलांग में बादल छाए हुए हैं और मौसम परिवर्तित हुआ है। उधर, अटल टनल रोहतांग, सिस्सू, कोकसर, खांगसर और गोंधला सहित तोद घाटी के दारचा, जिस्पा, छीका रारिक और योचे में भी हल्की बारिश हुई है जबकि कुछ भागों में घने बादल छाए रहे। दोपहर बाद बारिश की फुहारें गिरने से मौसम फिर कूल-कूल हो गया। वहीं रोहतांग दर्रा सहित बारालाचा पास शिंकुला पास और कुंजम दर्रे पर बर्फबारी की सूचना है।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से घाटी का मौसम सुहावना चल रहा था और किसान खेतों में मशगूल थे लेकिन मंगलवार को दोपहर बाद आकाश में घने बादल छाए और बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते खेतों में काम कर रहे लोगों को घर लौटना पड़ा और अंगीठी का सहारा लेना पड़ा। बर्फ के फाहे गिरने से बीआरओ की सड़क बहाली प्रभावित हुई है। बीआरओ ने मनाली लेह मार्ग से तो बर्फ हटाने का काम लगभग पूरा कर लिया है लेकिन रोहतांग दर्रे सहित ग्राम्फू समदो व दारचा शिंकुला पदुम मार्ग बहाली अभी जारी है। बीआरओ का कहना है कि सभी ऊंचे दर्रों पर हिमपात होने से मार्ग बहाली प्रभावित हुई है।