मौसम का बदला मिजाज, लाहौल व मनाली की चोटियों पर गिरे बर्फ के फाहे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 05, 2020 - 10:55 PM (IST)

मनाली (सोनू): बुधवार को पर्यटन स्थल रोहतांग की ऊंची चोटियों सहित लाहौल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ है। कुल्लू, मनाली सहित लाहौल घाटी में रुक-रुक कर लगातार बारिश का क्रम जारी है। रोहतांग, बारालाचा, कुंजुम दर्रा समेत मनाली की ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिरे हैं। बारिश होने से घाटी के किसानों और बागवानों ने राहत की सांस ली है। सेब के लिए बारिश लाभदायक बताई जा रही है। बागवानों को सेब के आकार में बढ़ौतरी की उम्मीद जगी है।

दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश से कुल्लू-मनाली नैशनल हाईवे सहित मनाली रोहतांग मार्ग पर जगह-जगह भू-स्खलन हुआ है। मनाली-लेह मार्ग सहित तांदी-संसारी व ग्रांफू-सुमदो में ट्रैफिक सुचारू है। बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि मनाली-लेह सहित दारचा शिंकुला, पदुम, तांदी-संसारी व ग्रांफू-सुमदो मार्ग में वाहनों की आवाजाही सुचारू है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News