रोहतांग दर्रे सहित लाहौल की चोटियों पर हिमपात, मनाली में हुई हल्की बारिश

Sunday, Apr 07, 2024 - 10:41 PM (IST)

मनाली (सोनू): मनाली व लाहौल में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है। अप्रैल महीने भी जनवरी जैसी ठंड पड़ रही है। हिमाचल के तमाम पहाड़ी क्षेत्र बर्फ से लकदक हो गए हैं। रोहतांग सहित शिंकुला, बारालाचा व कुंजम दर्रे सहित चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है जबकि मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हुई है, जिससे प्रदेश में एक बार फिर से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। रविवार सुबह हल्की धूप निकली लेकिन 11 बजे के बाद घाटी में बादलों ने डेरा डाल दिया। पर्यटन नगरी मनाली में भी हल्की बारिश हुई। दोपहर बाद रोहतांग सहित हामटा, इंद्रकिला, हनुमान टिब्बा, मकरवेद व शिकरवेद, चंद्रखणी, दशोहर व भृगु लेक सहित समस्त चोटियों पर बर्फ के फाहे गिरे। लाहौल की ओर लेडी ऑफ केलांग, दारचा की पहाड़ियों, चंद्रताल, चंद्रभागा पीक, छोटा व बड़ा शीघ्री ग्लेशियर में भी हिमपात हुआ। हालांकि शिंकुला दर्रे में हिमपात हो रहा है लेकिन जंस्कार घाटी की ओर वाहनों की आवाजाही फिलहाल सुचारू है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay