कुल्लू की ऊंची चोटियों में बर्फबारी, NH-305 यातायात के लिए बंद

Wednesday, Feb 03, 2021 - 11:13 PM (IST)

बंजार (लक्ष्मण): कुल्लू जिला की ऊंची चोटियों में बुधवार सुबह से ही हल्की बर्फबारी का दौर शुरू है। वहीं निचले क्षेत्रों में दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई है। बर्फबारी के बाद एनएच-305 यातायात के लिए बंद हो गया है। ऊंची चोटियों में हुई बर्फबारी व बारिश से घाटी में ठंड भी काफी बढ़ गई है। लोग दिनभर घरों में ही दुबके रहे तथा ठंड से बचने के लिए लोग तंदूर व हीटर आदि का सहारा लेते रहे। जिला की ऊंची चोटियों जलोड़ी दर्रा, सरेउलसर, लांभरी, संकीर्ण कांडा, रघुपुर गढ़, चंद्रखणी, हामटा व मणिकर्ण की पहाडिय़ों में हल्की बर्फबारी हुई है। सोझा से लेकर जलोड़ी में लगातार बर्फबारी हो रही है जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ है।

वहीं, बारिश से बंजार के किसानों के चेहरे खिल गए हैं। यह बारिश किसानों व बागवानों के लिए एक संजीवनी का काम करेगी। हालांकि काफी लोगों द्वारा अभी भी फलदार पौधे नहीं लगाए गए हैं लेकिन बारिश होने के बाद अधिकतर बागवान व किसान पौधे लगाने में जुट जाएंगे। एनएच-305 के एसडीओ टहल सिंह ने बताया कि सोझा से जलोड़ी तक बर्फबारी के कारण यातायात बंद हो गया है और जैसे ही मौसम खुलेगा सड़क से बर्फ हटाने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया जाएगा।

Vijay