चूड़धार चोटी पर हिमपात, तेज बारिश से बिजली व दूरसंचार सेवा ठप्प

Sunday, May 12, 2019 - 05:36 PM (IST)

पांवटा साहिब (रोबिन): उपमंडल संगड़ाह में रविवार बाद दोपहर अचानक हुई तेज बारिश से क्षेत्र के लोगों को न केवल गर्मी से राहत मिली बल्कि हल्की ठंड भी लगनी शुरू हो गई है। वहीं चूड़धार पर्वत श्रृंखला पर एक बार फिर हल्की बर्फबारी होना भी क्षेत्र में ठंडी हवाएं चलने का प्रमुख कारण रहा।

बता दें कि सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह तथा शिमला जिला के चौपाल सब डिविजन के अंतर्गत आने वाली चूड़धार चोटी पर करीब 3 दशक बाद मई माह में बर्फबारी हुई है तथा मौसम का यह 15वां हिमपात है।

रविवार दोपहर बाद 2 से 3 बजे तक हुई तेज बारिश के चलते क्षेत्र में एक बार फिर विद्युत व बी.एस.एन.एल. की संचार सेवा भी ठप्प रही। इस बार इलाके में सर्दियों में प्रर्याप्त हिमपात होने तथा अप्रैल व मई माह में भी बार-बार बारिश के चलते अब तक गर्मी तेज नहीं हो सकी है।

Vijay