बर्फबारी ने शिमला में बढ़ाए सब्जियों के दाम, 40 रुपए बिक रहा मटर 70 पहुंचा

punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2020 - 09:55 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): बर्फबारी ने जहां राजधानी शिमला में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं बर्फबारी ने सब्जियों के दाम बढ़ा दिए हैं। पिछले दिनों मटर 40 रुपए बिक रहा था, वहीं मटर के दामों में सीधे 30 रुपए की बढ़ौतरी हो गई है। अन्य सब्जियों में भी 10 से 20 रुपए बढ़ गए हैं। मटर के दाम 30 रुपए तो अन्य सब्जियों के दाम में 10 से 20 रुपए का उछाल आया है। गोभी 40 रुपए, गाजर 40 रुपए और टमाटर के दाम 50 रुपए तक पहुंच गए हैं जबकि बर्फबारी से पहले इन सब्जियों के दाम 30 रुपए बने हुए थे।

हालांकि बुधवार को शिमला सब्जी मंडी बर्फबारी अधिक होने के कारण बंद रही और 2 से 3 दुकानें ही खुली रहीं। लोग भी बहुत कम दिखाई दिए। शिमला सब्जी मंडी के कारोबारियों का कहना है कि बर्फबारी के कारण और बारिश के चलते खेतों से सब्जियों का तुड़ान नहीं हो पा रहा है। बाहरी राज्यों से भी गाडिय़ां शिमला नहीं पहुंच पा रही हैं। ऐसे में सब्जियों के दाम एकदम बढ़ गए हैं। मौसम ठीक होते ही दाम गिर जाएंगे। लोगों को राहत मिलेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News