बर्फबारी ने बढ़ाई मलाणा गांव के लोगों की मुश्किलें, अंधेरे में जीने को हुए मजबूर

Tuesday, Feb 12, 2019 - 03:26 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप ठाकुर) : ऐतिहासिक प्राचीन गांव मलाणा में बर्फबारी के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक हफ्ते से मौसम साफ होने के बाद भी यहां पर जिंदगी पटरी पर नहीं लौटी है। यहां पर न तो एक हफ्ते से बिजली की सुविधा है न ही पानी की। यहां के लोग अंधेरे में जीने को मजबूर है। वहीं स्कूलीं बच्चों को भी अंधेरे में ही पढ़ाई करनी पड़ रही है। वहीं बोर्ड की परीक्षा को केवल एक महीना भी बाकि नहीं है और ऐसे में बच्चे अंधेरे में पढ़ाई करने को मजबूर है।

ग्रामीणों ने बताया कि बर्फबारी के कारण लोग अपने- अपने घर में दुबके बैंठे है न तो यहां पर कोई काम हो रहा है और न ही यहां पर दो महीने से डिपुओं में राशन पहुंच रहा है। जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं उपायुक्त कुल्लू यूनुस ने लोगों को आश्वासन दिया कि अगर मलाणा में राशन की दिक्कत आ रही है तो इस समस्या का जल्द हल निकाला जाएगा। उनका कहना है कि सड़क व्यवस्था और बिजली का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। यहां पर 2 दिन के भीतर सम्सया का समाधान किया जाएगा।

kirti