सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी से मार्ग अवरुद्ध, पर्यटकों ने बर्फ के बीच जमकर की मस्ती (Pics)

Sunday, Jan 06, 2019 - 10:16 PM (IST)

नाहन (सतीश): सिरमौर जिला के ऊपरी क्षेत्र हरिपुरधार व आसपास के अन्य इलाकों में बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। क्षेत्र के कई इलाकों में करीब आधा फुट हिमपात दर्ज हुआ है। बर्फबारी का सबसे ज्यादा असर यातायात पर पड़ा है।

मुख्य मार्ग नाहन-हरिपुरधार, नाहन-शिमला यातायात के लिए अवरुद्ध हो गए हैं और लोगों को मजबूरन पैदल सफर तय करना पड़ रहा है। बर्फबारी का आनंद लेने यहां बाहरी राज्यों से पर्यटक भी पहुंचे हुए हैं जो बर्फबारी का खूब लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं क्षेत्र के किसान-बागवानों के लिए बर्फबारी संजीवनी मानी जा रही है।

इनका कहना है कि इससे फसलों के उत्पादन पर असर पड़ेगा और उत्पादन में इजाफा होगा। बता दें कि क्षेत्र में सीजन की है यह दूसरी बर्फबारी है जो एक ओर किसानों-बागवानों के लिए राहत लेकर आई है तो वहीं मुश्किलें भी खड़ी करती नजर आ रही है।

Vijay