श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर में भारी हिमपात, शून्य डिग्री पर पहुंचा तापमान

Thursday, Apr 22, 2021 - 08:17 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर के आसपास हुए ताजा हिमपात के कारण मंदिर परिसर पूरी तरह बर्फ  से लकदक हो गया है। मंदिर परिसर में इन दिनों पुजारी महेंदो राम तथा दो अन्य स्टाफ  सदस्य विनय कुमार व सुभाष चंद ही हैं। गत 2 दिनों से बिगड़े मौसम के मिजाज के पश्चात लगभग 10 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित श्री आदि हिमानी चामुंडा मंदिर परिसर के आसपास भारी हिमपात हुआ है। बताया जा रहा है कि मंदिर के आसपास लगभग आधा फुट बर्फ गिर चुकी है तथा तापमान गिरकर लगभग शून्य डिग्री पर पहुंच गया है, ऐसे में पुजारी व अन्य स्टाफ को कड़ाके की ठंड में रहना पड़ रहा है।

बता दें कि 15 मार्च को मंदिर के कपाट खोले गए थे परंतु इस बार सर्दियों में अधिक हिमपात नहीं हुआ, जिस कारण श्रद्धालु फरवरी माह में ही मंदिर पहुंचने आरंभ हो गए थे। अब अप्रैल का आधा महीना बीतने के पश्चात मौसम के बिगड़े मिजाज के कारण ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात हुआ है। मंदिर परिसर में बिजली आदि की नियमित व्यवस्था नहीं है तथा जैनरेटर आदि के माध्यम से ही प्रकाश व्यवस्था संभव है। कुछ दिन पूर्व मंदिर परिसर तक पहुंची पानी की पाइप एक बार फिर टूटने के कारण पेयजल व्यवस्था बाधित हुई है। 

Content Writer

Vijay