शिंकुला व तंगलंगला दर्रे सहित ऊंची चोटियों में गिरे बर्फ के फाहे, मौसम हुआ कूल-कूल

Thursday, Sep 15, 2022 - 11:24 PM (IST)

केलांग (ब्यूरो): शिंकुला दर्रे में वीरवार को 2 इंच बर्फबारी हुई है। मनाली से शिंकुला घूमने गए पर्यटक बर्फ के फाहे देख चहक उठे। हालांकि शिंकुला होते हुए जांस्कर घाटी के लिए यातायात सुचारू है लेकिन बर्फबारी सैलानियों के लिए आकर्षित बन गई है। हालांकि इन दिनों शिंकुला आने वाले पर्यटकों की आमद कम है लेकिन धीरे-धीरे पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है। दूसरी ओर शिंकुला व तंगलंगला दर्रे सहित ऊंची चोटियों में बर्फ  के फाहे गिरे। तंगलंगला दर्रे में लेह आ-जा रहे पर्यटकों ने भी बर्फ के फाहों में खूब मस्ती की। पश्चिम बंगाल के पर्यटकों सहित गुजरात के पर्यटकों ने भी हिमाचल में दस्तक दे दी है। मनाली लेह के बीच पर्यटकों का आना-जाना लगा हुआ है जबकि पर्यटक शिमला व किन्नौर होते हुए स्पीति घाटी का भी रुख कर रहे हैं। 

वाहन चालक बुद्धि सिंह नेगी ने बताया कि शिंकुला पहुंचते ही दर्रे में बर्फबारी शुरू हो गई। पर्यटकों ने बर्फ का आनंद लिया। वाहन चालकों ने बताया कि बर्फबारी का क्रम जारी है और अभी तक 2 इंच बर्फ पड़ चुकी है जबकि दूसरी ओर संजू व रॉकी ने बताया कि वीरवार को हुई बर्फबारी का लेह जाने वाले पर्यटकों ने खूब आनंद उठाया। उन्होंने बताया कि पहाड़ों में सर्दियों का आगाज हो गया है। मनाली की ओर चंद्रखणी, रोहतांग की चोटियां, मकरवेद, शिकरवेद, दशौहर, धुंधी जोत, हनुमान टिब्बा, भृगु सहित समस्त ऊंची चोटियों में सफेदी बिछ गई है। रोहतांग के उस पार सीबी.13 व 14, बारालाचा, लेडी ऑफ  केलांग, नीलकंठ जोत सहित सभी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ  के फाहे गिरे हैं, जिसके चलते मौसम ठंडा हो गया है। उधर, बीआरओ कमांडर कर्नल शबरिश वाचली ने कहा कि मनाली-लेह सहित मनाली-काजा, तांदी-संसारी व दारचा-शिंकुला-पद्दुम मार्ग पर यातायात सुचारू है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Vijay