सलूणी की ऊपरी गांव एक बार फिर हुआ हिमपात

Saturday, Dec 12, 2020 - 06:39 PM (IST)

चंबा (शक्ति प्रसाद): इस बार की सर्दियां जिला चंबा के लोगों का कड़ा इम्तिहान लेने वाली है। कई सालों के बाद सर्दी के मौसम ने सही समय पर अपना रूप दिखाया है। पिछले कई वर्षों से अक्सर दिसंबर माह के अंत अथवा जनवरी माह के पहले सप्ताह में ही हिमाचल के पहाड़ों पर बर्फ गिरती थी, मगर इस वर्ष नवंबर माह में ही सर्दी के मौसम में पहली बर्फबारी करके अपनी आने की आहट दे दी थी। 11 दिसंबर को हिमाचल के कई जिलों का मौसम दिनभर खराब रहा तो शुक्रवार रात को भी हिमाचल के जिला चंबा के साथ-साथ कुल्लू, लाहौल-स्पीति व किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी दर्ज की गई।

कई क्षेत्रों में शनिवार की सुबह जब लोगों ने आंख खोली तो उन्होंने एक बार फिर से अपने क्षेत्र में बर्फ की मौजूदगी पाई। जिला चंबा की बात करें तो यहां शुक्रवार की रात को ही कई क्षेत्रों में बर्फ गिरने का सिलसिला शुरू हो गया था जिससे जिला उपमंडल सलूणी के दायरे में आने वाले संघणी, लंगेरा, गढ़ माता, किलोड़ व तलाई त्रियुन्दी क्षेत्र में 10 इंच के करीब बर्फवारी हुई। जिला के कई संपर्क मार्ग इस बर्फबारी की वजह से वाहनों की आवाजाही हेतु बंद हो गए हैं तो कुछ गांव में बिजली पानी की व्यवस्था भी प्रभावित हुई। जिसके कारण ठंड के साथ-साथ लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।

prashant sharma