हिमाचल में रोहतांग दर्रे सहित ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात शुरू

Saturday, Oct 23, 2021 - 11:46 PM (IST)

केलांग (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। रोहतांग दर्रा सहित जिला लाहौल-स्पीति के सभी दर्रों में बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया है। बर्फबारी से दर्रों की बहाली में जुटे बीआरओ का कार्य भी प्रभावित हो गया है। दिन-रात काम करते हुए बीआरओ मनाली-लेह मार्ग की बहाली के करीब पहुंच गया था लेकिन शुक्रवार रात से साढ़े 15 हजार फुट ऊंचे बारालाचा दर्रे में एक बार फिर बर्फबारी शुरू हो गई है। दूसरी ओर कुंजम दर्रे के बातल में फंसे सभी 59 पर्यटकों को काजा प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से रैस्क्यू कर लिया है, लेकिन बातल में अभी भी 21 लोग व वाहन चालक अपने वाहनों के साथ फंसे हुए हैं। इस मार्ग पर ग्रांफू से लोसर तक जगह-जगह ग्लेशियर गिरे हैं जिस कारण सड़क बहाली में देरी हुई है। हालांकि बीआरओ अभी भी सड़क बहाल कर रहा है लेकिन अब मौसम बाधा बन गया है।

सरचू में फंसे सभी पर्यटक व वाहन लेह वापस लौट गए हैं। लेह में फंसे मनाली के वाहन वाया श्रीनगर जम्मू होते हुए मनाली आ रहे हैं। डीसी लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी चेतावनी के मद्देनजर जिले 23 व 24 और 27 से 29 अक्तूबर तक बर्फबारी की आशंका व्यक्त की गई है। इस अलर्ट को ध्यान में रखते हुए मनाली-लेह मार्ग पर अटल टनल रोहतांग से आगे वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। सभी दर्रों पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay