मौसम ने बदली करवट, रोहतांग दर्रे में 4 इंच ताजा हिमपात

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 09:53 PM (IST)

मनाली (सोनू): पिछले एक सप्ताह से कुल्लू और लाहौल-स्पीति में मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। रविवार को मौसम ने सुबह ही करवट बदली और 13050 फुट ऊंचे रोहतांग दर्रा व इसके आसपास की ऊंची पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया। रोहतांग में 4 इंच ताजा हिमपात हुआ है। मनाली की ऊंची चोटियों सहित मकरवेद, शिकरवेद, सेवन सिस्टर पीक, मनाली पीक, लद्दाखी पीक, हनुमान टिब्बा, देउ टिब्बा व मांगन कोट में ताजा हिमपात हुआ है। लाहौल के कुंजम, शिंकुला, बारालाचा, दारचा, नीलकंठ, छोटा व बड़ा शिगरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ  केलांग व म्याड़ घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News