मई माह में भी रोहतांग में हो रही बर्फबारी

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 05:43 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर अरोरा) : प्रदेश में मौसम के बिगड़े मिजाज के चलते जिला कुल्लू में भी सुबह से ही बारिश का दौर जारी है। वहीं रोहतांग दर्रे में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है। मई माह में भी रोहतांग व अन्य ऊंची पहाडि़यों पर हो रही बर्फबारी के चलते लोग भी हैरत में पड़ गए हैं। वहीं बारिश के कारण एक बार फिर से कुल्लू घाटी ठंड की चपेट में आ गई है। हालांकि मई माह में जिला कुल्लू में गर्मी आपने चरम पर होती थी लेकिन इस साल मौसम के मिजाज ने सबको हैरत में डाल दिया है। वहीं मई माह में भी बारिश व बर्फबारी के कारण हो रही ठंड के चलते बागबान भी खासे चिंतित हो गए हैं। मई माह में गुठली दार फलों की पकने की प्रक्रिया पूरी होती है और अंतिम सप्ताह तक बाजार में अधिकतर फल पहुंच जाते हैं। लेकिन अब की बार गर्मी ना होने के चलते गुठली दार फलों की सेटिंग भी खासी प्रभावित हो रही है। वहीं रोहतांग दर्रे में हो रही बर्फबारी के बीच लाहौल की ओर जाने वाले वाहनों का सिलसिला जारी है। जिला प्रशासन के अनुसार दोपहर बाद तेज होता है तो वाहनों की आवाजाही को रोक दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News