रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात का दौर जारी, लाहौल में बारिश ने बढ़ाईं किसानों की दिक्कतें

Sunday, Sep 29, 2019 - 08:18 PM (IST)

मनाली (सोनू): मनाली सहित लाहौल-स्पीति की चोटियों पर बर्फबारी का क्रम तीसरे दिन भी जारी रहा। पहाड़ों में बर्फ के फाहे गिरने व घाटी में बारिश होने से तापमान में भी गिरावट आ गई है। मौसम के बदले मिजाज से घाटी में सर्दियों ने भी दस्तक दे दी है। लाहौल घाटी में हो रही बारिश ने आलू का कार्य समेटने में लगे किसानों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है जबकि मनाली घाटी में घास की कटाई का कार्य भी प्रभावित हुआ है। रोहतांग के उस पार बारालाचा, शिंकुला जोत, कुंजुम जोत, छोटा व बड़ा शिघरी ग्लेशियर, लेडी ऑफ  केलांग व नीलकंठ की पहाडिय़ों सहित रोहतांग के उस पार धुंधी जोत, मकरवेद-शिकरवेद, हनुमान टिब्बा, इंद्र किला, चंद्रखणी, भृगु व दशौहर की पहाड़ियों सहित समस्त ऊंची चोटियों में पिछले 3 दिन से रुक-रुक कर बर्फ के फाहे गिर रहे हैं।

मनाली-सरचू के बीच का सफर जोखिम भरा

लाहौल-स्पीति प्रशासन ने लेह सीमा के सरचू में स्थापित अपनी अस्थायी चौकी हटा ली है, जिससे अब मनाली-सरचू के बीच का सफर जोखिम भरा हो गया है। विपरीत परिस्थितियों में अब पटसेउ से सरचू तक का सफर बर्फ गिरने से कभी भी जोखिम भरा हो सकता है। एसडीएम केलांग अमर नेगी ने कहा कि प्रशासन मौसम की परिस्थितियों पर नजर रखे हुए है लेकिन लेह आने-जाने वाले लोग मौसम की परिस्थितियों को देखकर ही दारचा से आगे का रुख करें।

Vijay