मैक्लोडगंज व नड्डी में हिमपात, पर्यटकों की भीड़ से लगा जाम

Thursday, Feb 01, 2024 - 11:00 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): मैक्लोडगंज व आसपास के क्षेत्रों में हिमपात होने के बाद पर्यटन नगरी धर्मशाला पर्यटकों से गुलजार हो गई। बता दें कि बुधवार और वीरवार को निचले क्षेत्रों में बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में भारी हिमपात दर्ज किया गया। बुधवार रात को धर्मशाला के टीहरा लाइन तक हिमपात हुआ था। वीरवार सुबह तक पर्यटन नगरी की तरफ पर्यटकों की आवाजाही कम थी लेकिन दोपहर बाद हिमपात होने पर पर्यटकों सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों के पहुंचने से जाम की स्थिति बन गई। हिमपात के चलते  कारोबारियों को भी राहत मिली है। मैक्लोडगंज के होटलियर्स का मानना है कि यहां करीब 3 साल बाद बर्फबारी हुई है। बारिश और बर्फबारी ने ड्राई स्पैल से भी निजात दिलाई है।

बर्फबारी के बीच सड़कों पर फिसलते दिखे वाहन
दोपहर बाद 2 बजे नड्डी व आसपास के क्षेत्रों में दोबारा से शुरू हुए हिमपात के कारण सड़कों पर वाहन फिसलते हुए दिखे, ऐसे में पूरी एहतियात के साथ चालक धीरे-धीरे वाहनों को बर्फ से निकाल रहे थे। वहीं बर्फ के दीदार को पर्यटकों और जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को लंबे जाम में फंसना पड़ा, जिस कारण उन्हें नड्डी रोड पर डल लेक तक पहुंचने में 2 से 3 घंटे लग गए।

पर्यटक बोले-बर्फबारी होती देखकर मिली खुशी
मुंबई से परिवार सहित आए रमेश भार्गव का कहना था कि मैक्लोडगंज घूमने आए थे। सपने में भी नहीं सोचा था कि यहां स्नोफाल देखने को मिलेगा। हिमपात होते देखकर काफी खुशी हो रही है। गुजरात से आई संगीता और प्रदीप शाह ने कहा कि हम घूमने आए थे और स्नो फाल देखकर अच्छा लग रहा है।

हिमपात से स्थानीय जीवन पर पड़ा असर
हिमपात के चलते भले ही कारोबारियों के चेहरे खिले हैं लेकिन स्थानीय जीवन पर इसका असर पड़ा है। स्थानीय लोगों को आवश्यक कामों के लिए परेशानी उठी पड़ी। ऊपरी क्षेत्रों में विद्युत समस्या भी सामने आई जिसे सुचारू करने के लिए विभागीय कर्मचारी जुटे रहे। कई जगह ओलावृष्टि से सब्जियों को नुक्सान पहुंचा है। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay