लाहौल-स्पीति में मौसम ने अचानक बदली करवट, सिस्सू व कोकसर में 6 इंच बर्फबारी

Thursday, Feb 13, 2020 - 10:16 PM (IST)

केलांग (ब्यूरो): पश्चिमी विक्षोभ के चलते वीरवार को लाहौल-स्पीति में मौसम ने अचानक करवट बदली, जिसके चलते दिनभर रुक-रुक कर घाटी में हल्का हिमपात हुआ। वीरवार शाम तक केलांग, उदयपुर, जाहलमा व काजा में 4 इंच, दारचा, सिस्सू व कोकसर में 6 इंच तक बर्फ रिकार्ड की गई। लाहौल घाटी की सभी पहाडिय़ों लेडी ऑफ केलांग, घेपन पीक, मेंथोसा, नीलकंठ पीक, ड्रिलबु, स्लमजोतर, गौशाल तथा सरो गोह की चोटियों ने मोटी बर्फ की सफेद चादर ओढ़़ ली। हालांकि तापमान सामान्य होने के कारण केलांग-उदयपुर सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी सामान्य रही।

बता दें कि बर्फबारी से संपूर्ण हिमालयन क्षेत्र में ग्लेशियरों को मजबूत कवच मिलने की संभावना जग गई है। पश्चिमी विक्षोभ को देखते हुए प्रशासन ने हिमखंडों के गिरने की संभावना को देखते हुए पैदल आवाजाही न करने की सलाह दी है। एसडीएम केलांग अमर नेगी ने बताया कि प्रशासन किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने को तैयार है और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Vijay