हिमाचली की ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं पर हिमपात, मैदानी क्षेत्रों में बारिश

Sunday, Sep 24, 2017 - 12:49 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में 2 दिन से कहीं मूसलाधार तो कहीं हल्की बारिश का क्रम जारी है। बारिश से सामान्य जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार सुबह भी प्रदेश की ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं में हल्का हिमपात दर्ज किया गया। लाहौल की ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं जिसमें गंगस्ट्रागा, लेडी ऑफ केलांग तथा सरोगोह पहाडिय़ों में ताजा हिमपात दर्ज किया गया, वहीं मध्यम तथा मैदानी क्षेत्रों में भी सुबह से ही कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश का क्रम रुक-रुक कर जारी रहा। धर्मशाला, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर में हल्की बारिश व मंडी में सुबह मूसलाधार बारिश हुई। सोलन, शिमला व सिरमौर क्षेत्रों में भी सुबह से ही कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश जारी है। बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। 

गोहर में सबसे अधिक बारिश दर्ज
शनिवार को गोहर क्षेत्र में सबसे अधिक 102 मिलीमीटर के करीब बारिश दर्ज की गई है, वहीं डल्हौजी में 82, पालमपुर 66, नयनादेवी 42, शिमला 41, सोलन 35 व जोगिंद्रनगर में 29 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि रविवार को भी प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम के मिजाज बिगड़े रहेेंगे।