नवरात्रों पर चूड़धार चोटी में बर्फबारी, मानइस में तापमान होने पर लौटे सैंकड़ों श्रद्धालु

Thursday, Oct 11, 2018 - 05:19 PM (IST)

नाहन (सतीश): सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी व शिगुरल स्थली चूड़धार में एक बार फिर हिमपात हुआ है। हिमपात शुरू होते ही चूड़धार चोटी पर पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं को सुरक्षा के मद्देनजर वापस भेज दिया गया है।

चूड़धार सेवा समिति के प्रबंधक बाबू राम शर्मा ने बताया कि चूड़धार क्षेत्र में यह सीजन का दूसरा हिमपात हुआ है। चूड़धार में करीब 3 से 4 इंच बर्फबारी दर्ज हुई है, जिससे क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट आई है। मौजूदा समय में माइनस में तापमान चल रहा है। उन्होंने बताया कि पहले नवरात्र में चूड़धार में करीब 400 श्रद्धालु पहुंचे हुए थे, जिन्हें वीरवार सुबह ही सुरक्षा के मद्देनजर वापस भेज दिया गया।

शिरगुल मन्दिर चूड़धार के पुजारी दीपराम शर्मा ने बताया कि चूड़धार में आगामी 30 नवम्बर तक यात्रा चलनी है, ऐसे में समय से पहले हो रही बर्फबारी आज यहां यात्रा में भी मुश्किलें खड़ा कर रही है। वहीं चूड़धार में तैनात पुजारियों ने भी लोगों से मौसम के मुताबिक ही यहां आने की सलाह दी है ताकि किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े। कुल मिलाकर समय से पहले हो रही बर्फबारी श्रद्धालुओं के लिए बड़ी परेशानी बन रही ही।

Vijay