बिलिंग ने ओढ़ी बर्फ की चादर, पर्यटकों ने टैंडम उड़ानों का लिया आनंद

Tuesday, Jan 08, 2019 - 11:19 PM (IST)

बीड़ (गौरव): दुनिया की सर्वश्रेष्ठ साइटों में शुमार बीड़ बिलिंग ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। वहीं पर्यटकों ने भी बीते 3 दिनों से बिलिंग की ओर रुख किया है। जानकारी के मुताबिक बिलिंग में 2 से अढ़ाई फुट की बर्फबारी हुई है। रोजाना सैंकड़ों की तादाद में गाड़ियां बिलिंग का रुख कर रही हैं। इसके अलावा पर्यटक बिलिंग में टैंडम उड़ानों का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।

पैराग्लाइडिंग के लिए मशहूर है बिलिंग घाटी

गौरतलब है कि बिलिंग घाटी पैराग्लाइडिंग के लिए मशहूर है लेकिन टैंंडम उड़ानों का आनंद लेने के लिए सैंकड़ों पर्यटक यहां आते हैं, वहीं साडा द्वारा हर एक घंटे में सुरक्षा को लेकर जानकारी ली जा रही है जबकि 2 जे.सी.बी. आपात स्थिति में वाहनों की आवाजाही को लेकर बिलिंग रोड में तैनात की गई हैं। साडा के पर्यवेक्षक रणविजय ने बताया कि बिलिंग में रोजाना सैंकड़ों की तादाद में पर्यटक घूमने का आनंद ले रहे हैं जबकि उनकी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं।

Vijay