अटल टनल रोहतांग में 2 फुट ताजा हिमपात, केलांग-मनाली रोड पर वाहनों की आवाजाही फिर बंद

Sunday, Feb 04, 2024 - 07:37 PM (IST)

मनाली (सोनू): पर्यटन स्थल अटल टनल रोहतांग में 2 फुट ताजा हिमपात हुआ है जबकि रोहतांग, कुंजम, शिंकुला व बारालाचा दर्रों में भारी हिमपात का क्रम जारी है। इन दर्रों में अढ़ाई से 3 फुट ताजा हिमपात होने की सूचना है। भारी हिमपात से मनाली-केलांग के बीच वाहनों की आवाजाही फिर बंद हो गई है। बीआरओ ने शनिवार को ही मनाली-केलांग मार्ग को बहाल किया था। दूसरी ओर एक सप्ताह के भीतर सोलंग की राष्ट्रीय स्की ढलानों में 5 फुट बर्फ की मोटी परत बिछ गई है। हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन जल्द ही इन ढलानों में स्की प्रतियोगिताएं आयोजित करेगी। पर्यटन नगरी मनाली में सुबह 4 बजे से हिमपात का क्रम जारी है और अब तक आधा फुट हिमपात हो चुका है। मनाली के धुंधी से लेकर सोलंग तक डेढ़ से 2 फुट, कोठी गुलाबा व हामटा में भी 2 फुट ताजा हिमपात हुआ है। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि हिमपात से मनाली के पर्यटन स्थल निखर उठे हैं। सड़कें बहाल होते ही होटलों में भी ऑक्यूपैंसी बढ़ने लगी है।

मनाली सब डिवीजन में शैक्षणिक संस्थान व आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद
एसडीएम मनाली रमन शर्मा ने बताया कि मौसम को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। पर्यटकों और आम लोगों को हिदायत दी है कि ऊंचे इलाकों की ओर न जाएं। खासकर पर्यटकों से सावधानीपूर्वक यात्रा करने की अपील की गई है। भारी बर्फबारी के पूर्वानुमान के चलते उपमंडलाधिकारी मनाली ने 5 फरवरी को मनाली सब डिवीजन के तहत आने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay