2 माह में बारिश-बर्फबारी ने डुबोए कुल्लू डिवीजन के 17 करोड़ रुपए, ये सड़कें हुई बंद(Video)

Tuesday, Mar 12, 2019 - 11:55 AM (IST)

कुल्लू(मनमिंदर): 2 माह लगातार हुई भारी बारिश व बर्फबारी के कारण कुल्लू डिवीजन को ही 17 करोड रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। जिसके चलते जलोड़ी जोत से सहित घाटी में करीब एक दर्जन सड़कें अभी भी बंद पड़ी हुई हैं वही लाहौल स्पीति की बात करें तो वहां भी मुख्य सड़कों सहित सभी संपर्क मार्ग भारी बर्फबारी से बंद पड़े हैं। सड़कें बंद होने के कारण लाहौल स्पीति में पैदल ही लोगों को सफर करना पड़ रहा है।

हालांकि कुल्लू में पिछले कुछ दिनों मौसम साफ रहा, लेकिन कुल्लू से मनाली को जोड़ने वाली सड़क पर भूस्खलन और पत्थरों का गिरना अभी भी जारी है. इससे पर्यटकों सहित आम लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता केके शर्मा का कहना है कि घाटी की सड़कों को बहाल करने के लिए मशीनरी को जगह-जगह तैनात किया गया है।लोगों की संपत्ति को नुकसान न हो इसके लिए सड़कें के किनारे कुछ स्थानों पर रिटेनिंग वॉल लगाई जा रही हैं। जल्द ही बंद पड़ी सड़कों को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा।



 

kirti