कुल्लू : अटल टनल सहित कुंजुम, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में हिमपात जारी

Saturday, Mar 25, 2023 - 09:29 PM (IST)

पतलीकूहल/कुल्लू (ब्यूरो): मौसम के करवट बदलते ही कुल्लू जिला में अटल टनल रोहतांग के दोनों छोर में गत रात से हिमपात हो रहा है। रात को दोनों छोर में 3 इंच हिमपात हो चुका है जबकि सुबह 9 बजे से फिर से बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया। फिलहाल फोर व्हील ड्राइव पर्यटक वाहन सिस्सू तक भेजे जा रहे हैं, जबकि सुरक्षा को देखते हुए आम वाहनों को सोलंगनाला में रोक दिया है। लाहौल घाटी के कोकसर, सिस्सू, दारचा, योचे, रारिक, छिका, नैनगाहर सहित सभी ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है। दूसरी ओर रोहतांग दर्रे सहित कुंजुम, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में भी रात से भारी हिमपात हो रहा है। हिमपात को देखते हुए सभी दर्रों में वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। वहीं रविवार को बीआरओ बारालाचा दर्रे के दोनों छोर जोड़ने जा रहा है लेकिन भारी हिमपात उनकी राह रोके हुए है। 

पर्यटकों को यात्रा करते समय सतर्क रहने की सलाह 
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि घाटी में खराब मौसम के कारण स्थानीय लोगों और पर्यटकों को घाटी में यात्रा करते समय सतर्क रहने की सलाह दी गई है। भारी बर्फ गिरने की स्थिति में उनसे सुरक्षित स्थान पर जाने और रहने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सभी पर्यटक वाहनों को सोलंगनाला में रोका जा रहा है, वहीं फोर व्हील ड्राइव वाहन व लाहौल के स्थानीय वाहन ही सोलंगनाला से आगे भेजे जा रहे हैं। उन्होंने सैलानियों से आग्रह किया कि वे हिमपात वाले क्षेत्र में न जाएं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay