चूड़धार में बर्फबारी का क्रम जारी, उत्तराखंड के श्रद्धालुओं को रेस्क्यू कर भेजा वापिस

Thursday, Nov 28, 2019 - 02:50 PM (IST)

 नाहन (सतीश) : सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में बर्फबारी का क्रम लगातार जारी है। यहां पिछले 3 दिनों से बर्फबारी हो रही है। घाटी में अभी तक 3 फीट से भी अधिक हिमपात हो चुकी है। चूड़धार में सीजन का यह तीसरा हिमपात है। चूड़धार में बर्फबारी के बीच उत्तराखंड राज्य के करीब आधा दर्जन श्रद्धालु भी फंस गए थे जिन्हें रेस्क्यू करने के बाद आज वापिस रवाना कर दिया गया है। 

चूड़धार सेवा समिति के प्रबंधक बाबुराम शर्मा ने बताया कि बर्फबारी के कारण  चूड़धार की तरफ आने वाले सारे रास्ते बंद है और बिजली आपूर्ति भी ठप है। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान बर्फ में फंसे सभी श्रधालुओं को वापिस  भेज दिया गया है।

वहीं उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि ऐसे मौसम में श्रद्धालु चूड़धार की तरफ ना आएं। गौर हो की घाटी में भारी  बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन ने चूड़धार यात्रा पर रोक लगा दी है। वहीं चूड़धार में बर्फबारी के चलते जिला का मैदानी इलाका भी ठंड की चपेट में आ गया है। 

Edited By

Simpy Khanna