बारिश बनी आफत, 3 दिनों से अधेंरे में डूबे 12 गांव

Friday, Apr 07, 2017 - 11:55 AM (IST)

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश की कुल्लू घाटी में गत दिनों हुई भारी बारिश और आंधी-तूफान से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सैंज घाटी के 12 गांवों में आंधी-तूफान के कारण जहां फसलों को नुक्सान पहुंचा, वहीं तेज आंधी-तूफान के कारण बिजली की तारें क्षतिग्रस्त हो गईं जिस कारण सैंज के शांघड़, वरशांघड़, काहणा, मैदाना, हुरचा, लोट, कटवाली, पटाहरा, धराड़ी, गोष्ठी व चमारड़ा आदि करीब 12 गांवों में पिछले 3 दिनों से बत्ती गुल है। बिजली आपूॢत प्रभावित होने से इन गांवों के हजारों लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। लोगों को मोबाइल एवं अन्य बिजली के उपकरण चार्ज करने के लिए कई किलोमीटर दूर अन्य गांवों में जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों मोहन लाल, नरोत्तम, नरेश, चंदन शर्मा, ओम प्रकाश, नौमी राम, संतोष व विवेक आदि का कहना है कि गांवों में पिछले 3 दिनों से बिजली नहीं है जिस कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बिजली बोर्ड को जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।