सिरमौर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी बनी वरदान, किसानों-बागवानों के खिले चेहरे

Wednesday, Feb 05, 2020 - 04:40 PM (IST)

नाहन (सतीश): हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी जहां कुछ इलाकों में लोगों के लिए आफत बनी हुई है तो वहीं सिरमौर के ऊपरी इलाकों में हुई बर्फबारी किसानों के लिए वरदान साबित होने वाली है। जिला के हरिपुरधार में इस बर्फबारी के बाद किसानों-बागवानों को फसलें अच्छी होने की उम्मीद है।

दरअसल जिला का यह इलाका लहसुन, आलू और मटर के उत्पादन के लिए जाना जाता है और इन फसलों पर बर्फबारी से उत्पादन पर असर पड़ता है। लिहाजा किसानों को उम्मीद है कि इस बार उत्पादन में निश्चित तौर पर वृद्धि होगी। किसानों का कहना है कि बर्फबारी के कारण जमीन में लंबे समय तक नमी बनी रहती है जो फसलों के बेहतर उत्पादन के लिए लाभकारी होती है। बता दें कि यहां से पड़ोसी राज्यों में भी बड़ी मात्रा में लहसुन, आलू और मटर की सप्लाई होती है।

लोगों का यह भी कहना है कि न केवल फसलों के उत्पादन पर बल्कि फलों के उत्पादन पर भी बर्फ का अच्छा असर पड़ेगा। इलाके में सेब, आड़ू व नाशपाती का उत्पादन होता है। लोगों ने बताया कि पिछले 2 वर्षों के मुकाबले इस बार क्षेत्र में अधिक बर्फबारी हुई है। लोगों को यह भी उम्मीद है कि बर्फबारी के कारण वाटर रिसोर्स भी रिचार्ज हुए हैं, जिससे गर्मियों में पानी की कमी नहीं खलेगी। गौर हो कि सिरमौर के ऊपरी इलाकों में इस वर्ष करीब 5 बार हिमपात हुआ है जो किसानों-बागवानों के लिए मददगार साबित होगा।

Vijay