भरमौर सहित लाहौल व मनाली की चोटियों पर हिमपात, शीतलहर का बढ़ा प्रकोप

Sunday, Nov 11, 2018 - 09:05 PM (IST)

शिमला: रविवार शाम को भरमौर की ऊंची पहाड़ियों पर ताजा हिमपात होने के कारण समूचा जनजातीय उपमंडल कड़ाके की शीतलहर की चपेट में आ गया। वहीं पर्यटन नगरी मनाली व लाहौल की चोटियों पर भी हल्का हिमपात शुरू हो गया है जिससे घाटियों में ठंड बढ़ गई है। अगले 3 दिन तक मौसम के खराब रहने तथा हिमपात होने की भविष्यवाणी को लेकर भरमौर प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है। इस संदर्भ में ए.डी.एम. भरमौर पी.पी. सिंह ने भरमौर मुख्यालय से छुट्टियों के कारण बाहर उन सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेश जारी किए हैं कि जो दीवाली की छुट्टियों के बाद अपने हैडक्वार्टर नहीं पहुंचे हैं, वे शीघ्र भरमौर पहुंचें ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।

लाहौल व मनाली की चोटियों पर हल्का हिमपात शुरू
पर्यटन नगरी मनाली के प्रमुख पर्यटन स्थल 13,050 फुट ऊंचे रोहतांग पास में हल्का हिमपात शुरू हो गया है। मनाली की ऊंची चोटियों मकरवे, शिकरवे मनाली पीक, लद्दाखी पीक, सैवन सिस्टर पीक, पतालसू पीक, देउ टिब्बा, हनुमान टिब्बा, मांगण कोट, शलीण धार, हामटा पास और शेतीधार में भी बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है। लाहौल के लेडी ऑफ केलांग, बारालाचा, कुंजुम पास, शिंकुला जोत, दारचा की पहाड़ियों, नीलकंठ जोत, छोटा व बड़ा शिगरी ग्लेशियर सहित समस्त लाहौल की ऊंची चोटियों में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। लाहौल और मनाली घाटी बादलों से ढक गई है, जिससे ठंड बढ़ गई है।

Vijay