सोलंगनाला में बर्फ का दीदार करना सैंकड़ों पर्यटकों को फिर पड़ा महंगा

Tuesday, Jan 05, 2021 - 09:32 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): मंगलवार को बर्फ देखने पर्यटन स्थल सोलंगनाला गए पर्यटकों को बर्फ का दीदार करना महंगा पड़ा। हालांकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ बारी का क्रम सुबह से चल रहा था लेकिन दोपहर बाद सोलंगनाला में भी बर्फ  के फाहे गिरना शुरू हो गए। पर्यटकों के उमड़े भारी सैलाब से मनाली से लेकर सोलंगनाला तक घंटों ट्रैफिक जाम लगा रहा। स्थानीय लोग भी 10 किलोमीटर का सफर 2 घंटे में पूरा कर पाए। शाम 4 बजे तक पलचान से सोलंगनाला के बीच 1500 पर्यटक वाहन एकत्रित हो गए। बर्फबारी तेज होने से वाहनों के पहिए थमने लगे और वाहनों की संख्या बढ़ती गई। हालात खराब होते देख पुलिस प्रशासन हरकत में आया।

डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने स्वयं कमान संभाली और यातायात को सुचारू करने में जुट गए। घंटों ट्रैफिक जाम लगे रहने के बाद शाम 7 बजे वाहन धीरे-धीरे मनाली की ओर आना शुरू हुए। 4 दिन के भीतर यह दूसरी घटना है, जिसमें पर्यटकों को बर्फ  के दीदार करने की भारी कीमत चुकानी पड़ी है। इससे पहले शनिवार को भी अटल टनल के धुंधी में पर्यटक वाहन फंस गए थे और प्रशासन को उन्हें रैस्क्यू करने में रात हो गई थी। डीएसपी मनाली ने कहा कि दोपहर बाद भारी बर्फबारी का क्रम शुरू हो गया, जिससे पर्यटक वाहनों के पहिए जाम हो गए। उन्होंने बताया कि देर रात तक सभी पर्यटकों को सुरक्षित मनाली पहुंचा दिया गया है।

Vijay