मौसम : 11 दिसंबर से इन इलाकों में शुरू होगी बर्फबारी, प्रशासन हुआ अलर्ट(Video)

Tuesday, Dec 10, 2019 - 12:33 PM (IST)

नाहन (सतीश): बर्फबारी की आशंका को देखते हुए सिरमौर जिला प्रशासन बर्फबारी से पैदा होने वाले हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हो गया है। जिला उपायुक्तत डॉ आरके परुथी ने कहा कि सिरमौर जिला में बर्फबारी से निपटने के लिए प्रशासन की सभी तैयारियां मुकम्मल है उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग को बर्फ प्रभावित क्षेत्रों में जेसीबी मशीनें रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि तुरंत सड़क मार्गो को बहाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पहले ही राशन पहुंचाने के आदेश संबंधित विभागों को दिए गए साथ ही स्वास्थ्य विभागों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बर्फबारी के समय में लोगों को इलाज की सुविधा के लिए ना करना पड़े।

उपायुक्त ने कहा कि आईपीएच व बिजली विभाग को भी आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं ताकि लोगों को बर्फबारी के दौरान बिजली व पानी की समस्या से जूझना पड़े। जिला के हरिपुरधार,नोहराधार आदि ऐसे इलाके है जहाँ भारी बर्फबारी होती है लिहाजा यहां प्रशासन पहले ही अलर्ट है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 11 व 12 दिसंबर को भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी जबकि मैदानी इलाकों में की चेतावनी जारी की है।

kirti