अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में बर्फीला तूफान, बीआरओ का गेट धराशायी

Saturday, Feb 27, 2021 - 05:38 PM (IST)

मनाली (ब्यूरो): रोहतांग दर्रे के उस पार अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में बीआरओ द्वारा तैयार गेट शनिवार सुबह बर्फीला तूफान चलने से धराशायी हो गया। लोहे व कंकरीट से बने इस गेट के गिरने से हालांकि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन गेट के सड़क पर गिरने से मनाली-केलांग मार्ग अवरुद्ध हो गया। शनिवार सुबह से ही अटल टनल के दोनों ओर बर्फबारी हो रही है। नॉर्थ पोर्टल में आधा फुट से अधिक बर्फ  गिर चुकी है। बर्फबारी के बीच लगभग 11 बजे सिस्सू व अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल के बीच बर्फीली हवाएं चलीं। गेट के गिरने से कुछ घंटे मार्ग अवरुद्ध रहा। गेट के गिरने की जानकारी मिलते ही बीआरओ सड़क बहाली में जुटा और बर्फ के बीच कड़ी मेहनत कर सड़क को बहाल किया।

एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि सिस्सू चैक पोस्ट से दोपहर एक बजे जानकारी मिली कि नॉर्थ पोर्टल में बर्फीले तूफान से बीआरओ का गेट सड़क पर गिरा है जिससे सड़क बंद हो गई है। सड़क को बीआरओ ने 3 बजे तक बहाल कर लिया। उन्होंने बताया कि गेट गिरने से किसी को भी नुक्सान नहीं पहुंचा है तथा फोर व्हील ड्राइव वाहनों को ही परिस्थितियों को देखते हुए आने-जाने की अनुमति दी है।

Content Writer

Vijay