चूड़धार में शुरू हुआ हिमपात, तापमान में आई भारी गिरावट देखिए (PICS)

Monday, Jan 06, 2020 - 10:46 AM (IST)

राजगढ़ (गोपाल) : राजगढ़ के ऊचाई वाले स्थानों में सोमवार सुबह से ही हिमपात व निचले क्षेत्रों में बारिश का क्रम जारी है। यहां 1 जनवरी से 5 जनवरी तक दिन मे खूब धूप खिली और रात्रि के समय रिकॉर्ड तोड़ पाला पड़ा।

मगर आज सुबह 8 बजे से क्षेत्र की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार ,धौटाडी ,ठंडीधार,बनालीधार,भैरोग सतामू नाला ,कालाबाग, ठारू ,हाब्बन ,बथाऊधार ,आदि क्षेत्रों में हिमपात और निचले क्षेत्रों में रूक-रूक कर वर्षा हो रही है जिससे पूरा क्षेत्र शीत लहर की चपेट में आ गया है।

तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। लोग घरों में दुबके पड़े हैं। अभी तक क्षेत्र में विद्युत व यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।

 

Edited By

Simpy Khanna