Snow Festival : उदयपुर के उरगोस में योर उत्सव शुरू, मुखौटा नृत्य बना आकर्षण का केंद्र

Sunday, Feb 21, 2021 - 09:26 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): लाहौल-स्पीति में चल रहे स्नो फैस्टीवल की कड़ी में उदयपुर उपमंडल के उरगोस गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह में आज योर उत्सव की शुरूआत हुई। कार्यक्रम में उपमंडलाधिकारी नागरिक राजकुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उल्लेखनीय है कि जिले में स्नो फैस्टीवल के आयोजन का यह 38वां दिन है जोकि 14 जनवरी से उदन त्यौहार के साथ आरम्भ हुआ था। जिले की अलग-अलग घाटियों में स्नो फैस्टीवल के अन्तर्गत कई आयोजन किए जा रहे हैं।

जीरो बजट व जनसहयोग से चल रहा भारत का सबसे लम्बा स्नो फैस्टीवल : डीसी

डीसी पंकज राय ने बताया कि इस स्नो फैस्टीवल की विशेषता यह है कि यह पूरा उत्सव जीरो बजट, पूरे जनसहयोग एवं लोगों के ही आर्थिक सहयोग साथ आयोजित किया जा रहा है। यह उत्सव विश्व के सबसे लम्बे चलने वाले उत्सवों में एक हैए जिसका समापन 76 दिनों के पश्चात 30 मार्च को होना है। इसी कड़ी में आज उरगोस गांव में हुए आयोजन में मुखोटा नृत्य का आयोजन किया गया जोकि आकर्षण का केंद्र रहा। योर उत्सव में बर्फ का शिवलिंग बनाया जाता है तथा प्रकृति की पूजा करके अच्छी फसल की कामना की जाती है।

Content Writer

Vijay