सुंदरनगर में प्रदेश स्तरीय स्नूकर प्रतियोगिता शुरू, 60 खिलाड़ी ले रहे भाग

Friday, Oct 05, 2018 - 03:39 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर में शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय स्नूकर प्रतियोगिता का आगाज हो गया। यह प्रतियोगिता सुंदरनगर शहर के पुराना बाजार के पॉट ब्लैक स्नूकर केंद्र में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने किया और विशेष अतिथि के रूप में स्थानीय व्यपारी बब्बू पंसारी ने शिरकत की। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के करीब 60 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता करवाने का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखकर खेल में भाग लेना है। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी को 21 हजार, उपविजेता को 11 हजार जबकि सबसे ज्यादा ब्रेक वाले खिलाड़ी को 3 हजार रुपए की राशि ईनाम के रूप में प्रदान की जाएगी।

खेलों में हिस्सा लेकर नशे से रहा जा सकता है दूर : गुरुबचन सिंह
थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने अपने संबोधन में आयोजक समिति को बधाई दी और कहा की आज की युवा पीढ़ी नशे की तरफ जा रही लेकिन यह खेल युवाओं को नशे से दूर रखने का एक अच्छा प्रयास है, जिससे युवा पीढ़ी और बच्चे नशे से दूर रह कर खेलों में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि जहां पर स्पोट्र्स का क्लचर बना रहेगा वहा सभी वर्गों के लोगो को मदद मिलेगी। इस मौके पर आयोजक मोहित बंसल, अमन, फिट ऑफ फायर के निदेशक अमित भाटिया व एच.पी.सी.ए. कोच दिव्या प्रकाश सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

Vijay