ढाबे पर दिन-दिहाड़े छीना था मोबाइल व नकदी, 2 भाई गिरफ्तार

Friday, Aug 31, 2018 - 05:42 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत एक ढाबे से दिन-दिहाड़े जबरन छीना-झपटी कर हजारों रुपए व मोबाइल छीनकर ले जाने मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उन्हें न्यायिक परिसर इंदौरा के बाहर सड़क में घूमते हुए पकड़ा। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि 31 जुलाई, 2018 को छन्नी में स्थित ढाबा मालिक केहर सिंह पुत्र बाबू राम निवासी तोकी, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी कि 2 युवक एक ऑटो (पी.बी. 35जैड-1256 ) में बैठकर आए और ढाबे के बाहर ऑटो  खड़ा कर ढाबे पर गल्ले में रखे गए 18 हजार रुपए व उसके बेटे से मोबाइल छीनकर ले गए व हमला कर उसे घायल कर दिया। जब वह मोटरसाइकिल पर उनका पीछा करता हुआ गया तो उन्होंने उससे मारपीट की व मोबाइल फैंककर भाग गए।

पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार      
पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर 24 वर्षीय आरोपी गगन सिंह उर्फ गंगा व 22 वर्षीय आरोपी रंगा सिंह उर्फ साबु दोनों पुत्र बलबीर सिंह निवासी मलिकपुर, तहसील व जिला पठानकोट (पंजाब) के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता 382,323,34 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर छानबीन शुरू की थी। आरोपी तब से फरार चल रहे थे, जिन्हें पुलिस ने आज धर दबोचा। पुलिस के अनुसार आरोपियों को कल न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी इंदौरा की अदालत में पेश किया जाएगा।

Vijay