महिला के कानों से बालियां छीन कर भागा स्नेचर, लोगों ने ऐसे किया काबू

Wednesday, Aug 07, 2019 - 08:51 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत पंजाब के एक स्नेचर द्वारा खेत की तरफ जा रही 65 वर्षीय महिला के कानों से बालियां झपट ले जाने का मामला  सामने आया है। घटना पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के गांव ठाकुरद्वारा की ही है। मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए पुलिस थाना प्रभारी इंदौरा सुरेंद्र सिंह धीमान ने बताया कि पुलिस ने सुभद्रा देवी पत्नी स्व. सुरेश कुमार, निवासी गांव ठाकुरद्वारा, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के बयानों के आधार पर भारतीय दंड विधान की धारा 382, 341 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। महिला ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने खेत में शौच के लिए गई थी तो वहां पहले से ही मौजूद एक लड़का उसके कानों से सोने की बालियां (वजन 3 ग्राम) जबरन छीनकर भाग गया।

लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया आरोपी

जब उक्त स्नेचर महिला से छीना-झपटी कर रहा था तो महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया। हालांकि स्नेचर उस समय बालियां तो छीन ले गया लेकिन शोर सुनते ही स्थानीय लोग उसके पीछे भागे व उसे काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक की पहचान सन्नी पुत्र सोहन सिंह, निवासी गांव महादपुर, डाकघर बुड्ढाबढ़, तहसील मुकेरियां, जिला होशियारपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी ठाकुरद्वारा, मोहटली, डमचाल व शेखुपुर आदि में स्नैचिंग की घटनाएं हो चुकी हैं और क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं में वृद्धि चिंता का विषय है।

Vijay