अब चांजू पुल पर 906 ग्राम चरस के साथ धरा तस्कर

Thursday, Nov 26, 2020 - 05:06 PM (IST)

चम्बा (काकू चौहान): जिले में चरस का अवैध कारोबार नहीं रूक रहा है। पुलिस ने कई तस्करों को सलाखों के पीछे धकेल दिया है। इसके बावजूद चरस तस्करी पर पूरी तरह लगाम नहीं लग गई है। वीरवार को पुलिस टीम ने जिले के चुराह क्षेत्र के चांजू पुल पर नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से 906 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला चम्बा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ही वीरवार को पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने चान्जू  पुल पर नाकाबंदी की हुई थी।

इस दौरान राजदीन (34) पुत्र बक्ष निवासी गांव करमूंड डाकघर टिकरीगढ़ तहसील चुराह जिला चम्बा की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 906 ग्राम चरस बरामद की। इसके बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना तीसा मे मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है व अगामी अन्वेषण जारी है। इसकी पुष्टि एसपी अरूल कुमार ने की है। उन्होंने बताया यह अभियान लगातार जारी रहेगा। नशा तस्करों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।

Kaku Chauhan