हरियाणा से रामपुर पहुंचा तस्कर, 50 ग्राम हेरोइन जब्त

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 12:23 PM (IST)

शिमला : कोरोना के संकट काल में भी नशा तस्कर अपने काम को लगातार अंजाम दे रहे हैं। हालांकि कई बार उन्हें इस कारण पुलिस के हत्थे भी चढ़ना पड़ता है। ऐसा कुछ शिमला में भी हुआ है, जब एक तस्कर हरियाणा से बिना ई पास के रामपुर पहुंच गया और पुलिस ने चैकिंग के दौरान उसे धरदबोचा। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से 50 ग्राम हेरोईन भी बरामद हुई है। जानकारी के अनुसार हरियाणा के रोहतक का एक तस्कर बिना ई-पास के कार से रामपुर पहुंच गया।

बुधवार शाम खनेरी के पास ट्रैफिक चैकिंग के दौरान पुलिस जवानों ने आरोपी की कार (एचआर46डी-6320) की तलाशी ली, तो डेशबोर्ड से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। रामपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर आरोपी दीपक निवासी रोहतक को गिरफ्तार कर लिया। तफ्तीश में सामने आया कि आरोपी बिना ई-पास के हरियाणा से रामपुर दाखिल हुआ है। मामला एसडीएम रामपुर के संज्ञान में लाया गया। कोविड के प्रकोप को देखते हुए आरोपी और उसे गिरफ्तार करने वाले चार पुलिस कर्मियों को संस्थागत क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News