बड़ी सफलता: 2.5 किलो चरस सहित पकड़ा गया इजराइली तस्कर

Monday, Feb 03, 2020 - 11:02 AM (IST)

कुल्लू(दिलीप): हिमाचल प्रदेश की कुल्लू पुलिस ने नाके के दौरान चेकिंग करते हुए 2.5 किलो चरस सहित इजराइली तस्कर को गिरफ्तार किया। बता दें कि पुलिस टीम ने टीसीपी बजौरा पर रात को एक प्राइवेट बस जोकि मनाली से दिल्ली जा रही थी। जिसे पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका। इस दौरान उन्हें बस में एक तस्कर से चरस मिली है। एसपी गौरव सिंह ने बताया आरोपी चरस की खेप को वाराणसी ले जा रहा था। यह टूरिस्ट वीजा पर कुल्लू में आया हुआ था।  वहीं पुलिस पूछताछ में इजराइली ने बताया कि उसने मनलिंके बशिष्ठ में एक किराये के कमरे में करीब 1 माह से 10 छोटे-बड़े बाउल्स में चरस को पैक किया जिसे वो वाराणसी ले जा रहा था। पुलिस ने विदेशी नागरिक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस इजरायली से पूछताछ कर रही है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है जिसमें विदेशी तस्करों पर पुलिस की कड़ी नजर है। कुल्लू, मनाली, मणिकर्ण, कसोल आने वाले विदेशी तस्करों पर खासी नजर रखी जा रही है। इस विदेशी नागरिक ने चरस कहां से खरीदी थी पुलिस इसका पता लगाकर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करेगी।

 

 

kirti