बड़ी सफलता : SIU Team ने नकदी व नशीली दवाइयों के साथ दबोचा तस्कर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2020 - 10:24 PM (IST)

बिलासपुर (ब्यूरो): नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत पुलिस की एसआईयू (स्पैशल इन्वैस्टीगेशन यूनिट) टीम ने एक अधेड़ उम्र के तस्कर को 29 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 10,660 रुपए की नकदी भी बरामद हुई। पुलिस ने एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एसआईयू के इंचार्ज अनिल शर्मा की अगुवाई में एक टीम गत सोमवार शाम को बरमाणा क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान सलनू-जामला सड़क पर एक अधेड़ व्यक्ति बैरी की ओर से पैदल आता हुआ नजर आया। जैसे ही उसकी नजर पुलिस टीम पर पड़ी तो वह घबरा गया। उसने अपनी जेब से कोई वस्तु निकाल कर सड़क के किनारे फैंक दी और खुद पीछे मुड़कर वापस बैरी की ओर भागने लगा।

इस पर टीम ने पीछा करके उसे पकड़ लिया तथा उससे भागने का कारण पूछा लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। टीम ने जब उसके द्वारा सड़क के किनारे फैंकी गई वस्तु को चैक किया तो उसमें से ट्रामाडोल नामक 29 नशीली गोलियां बरामद हुईं। तलाशी लेने पर उसके पास से 10,660 रुपए भी बरामद हुए। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सूत्रों के अनुसार सलनू-जामला का निवासी दौलत राम पिछले काफी समय से नशे के काले कारोबार में संलिप्त था। वह नशे की गिरफ्त में फंस चुके बच्चों व युवाओं को नशीले पदार्थ सप्लाई करता था। डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News