चिट्टे की खेप लेकर बस में सवार था तस्कर, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Sunday, Aug 11, 2019 - 08:51 PM (IST)

बिलासपुर: बिलासपुर पुलिस मादक पदार्थ चिट्टे की तस्करी को रोकने में कोई कोताही नहीं बरत रही है। सुरक्षा शाखा बिलासपुर की टीम के प्रभारी सुरेंद्र कुमार, आरक्षी बाबूराम व चंचल सिंह ने शनिवार रात करीब 2 बजे चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नौणी में एक व्यक्ति को चिट्टे की खेप के साथ दबोचा है। टीम ने नाकाबंदी के दौरान दिल्ली से मनाली जा रही एचआरटीसी बस को जब जांच के लिए रोका तो बस की एक सीट पर बैठा व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर घबरा गया।

कुल्लू का रहने वाला है आरोपी

शक के आधार जब उस व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 9.36 ग्राम्र चिट्टा बरामद हुआ। टीम ने 37 वर्षीय राजीव शूद गांव नेपोली डाकघर देवधार जिला कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने आरोपी को आगामी कार्रवाई हेतु पुलिस थाना सदर बिलासपुर को सौंप दिया है। वहीं एएसपी बिलासपुर भागमल ठाकुर ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मादक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Vijay