मणिकर्ण में पुलिस के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 1.557 किलोग्राम चरस बरामद (Video)

Saturday, Nov 10, 2018 - 05:12 PM (IST)

कुल्लू (दलीप): कुल्लू जिला की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इस कड़ी में पुलिस ने नेपाली तस्कर के कब्जे से 1.557  किलोग्राम चरस बरामद की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मणिकर्ण चौकी प्रभारी नंद लाल अपनी टीम सहित मणिकर्ण से कसोल सड़क पर गश्त पर थे। इस दौरान बैग लेकर जा रहा एक नेपाली व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने लगा। इस दौरान टीम ने उसे धर दबोचा। जब टीम ने बैग की तलाशी ली तो उसमें से 1.557  किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने नेपाली चरस तस्कर नैन सिंह (65) को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की।

कोर्ट में पेश किया जाएगा आरोपी
डी.एस.पी. कुल्लू आशीष शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चरस तस्कर को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड में चरस तस्कर से कड़ी पुछताछ  कर यह पता लगाया जाएगा कि उसने उक्त चरस कहां से खरीदी थी और कहां पर इसकी सप्लाई देनी थी। उन्होंने कहा कि पुलिस थाना व चौकियों को नशा तस्करों पर उचित कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं ताकि नशे को समाज से जड़ से खत्म किया जा सके।

Vijay