Chamba: चम्बा-तीसा मार्ग पर गाड़ी से सवा 4 किलो चरस बरामद, चुराह का तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Apr 08, 2025 - 03:42 PM (IST)

तीसा (सुभानदीन): पुलिस ने जसौरगढ़ में नाकाबंदी के दौरान एक युवक से 4 किलो 214 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान दिनेश कुमार (32) पुत्र सिंह निवासी गांव स्वाला, डाकघर चांजू, तहसील चुराह व जिला चम्बा के रूप में हुई। मंगवलवार सुबह एसआईयू टीम चम्बा द्वारा चम्बा-तीसा मार्ग पर जसौरगढ़ जीरो प्वाइंट पर नाका लगाया था और वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक गाड़ी आई जिसे जांच के लिए रोका गया। वाहन चालक पुलिस टीम को देखकर संदिग्ध हरकतें करने लगा। संदेह के आधार पर पुलिस ने तलाशी शुरू की।
तलाशी के दौरान गाड़ी में एक बैग पाया गया। पुलिस द्वारा उसकी जांच की तो उसमें से चरस मिली जिसका वजन 4 किलो 214 ग्राम पाया गया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि चरस को बाहरी क्षेत्रों में बेचने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस की इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। इस अभियान के दौरान तीसा क्षेत्र में एक युवक को भारी मात्रा में चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को आरोपी न्यायालय में पेश किया जाएगा। नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here