पुलिस को नाकाबंदी पर मिली सफलता, 1.542 KG चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

Wednesday, Jun 15, 2022 - 07:25 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): कुल्लू जिले में पुलिस की एक टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक नशा तस्कर को 1 किलो 542 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार हैड कांस्टेबल जगदीश चंद की अगुवाई में टीम ने निरमंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बडिलांज के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान एक व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1 किलो 542 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान बालक राम पुत्र धहुलू राम निवासी गांव घाटू तहसील निरमंड के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने की है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay