पुलिस को नाके पर मिली बड़ी सफलता, 690 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Sep 24, 2020 - 03:34 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने नाके के दौरान बालीचौकी के खलाऊ गांव के रहने वाले एक युवक को 690 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान चमन लाल के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की टीम ने जब मणिकर्ण घाटी के छरोड़ नाला के समीप नाका लगाया हुआ था तो उसी दौरान मणिकर्ण की ओर से एक बाइक आई जो भुंतर की ओर जा रही थी।

पुलिस ने जब बाइक सवार की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 690 ग्राम चरस बरामद की गई। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी से इस बात की छानबीन की जा रही है कि आखिर वह चरस कहां से लेकर आया और किसे देने के लिए जा रहा था। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस की कड़ी नजर है और आए दिन नशा तस्करी में संलिप्त पाए जाने वाले लोगों की गिरफ्तारियां भी की जा रही हंै।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News