चरस की खेप लेकर बस के इंतजार में खड़ा था तस्कर, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Saturday, Nov 23, 2019 - 10:56 PM (IST)

चम्बा (विनोद): चरस लेकर चम्बा से पठानकोट जाने की फिराक में एक व्यक्ति को स्टेट नार्कोटिक्स क्राइम यूनिट कांगड़ा ने रंगे हाथों दबोच कर उसके कब्जे से 706 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। सदर पुलिस थाना चम्बा में उक्त आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह जब कांगड़ा यूनिट बालू में मौजूद थी तो उसे गुप्ता सूचना मिली कि एक व्यक्ति चम्बा-सरोल को जोड़ने वाले नए बालू पुल में चरस के साथ खड़ा है और वह पठानकोट जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा है।

यूनिट के प्रभारी एएसआई करतार सिंह की अगुवाई में उक्त टीम ने सूचना पाते ही तुरंत नए बालू पुल की ओर रुख किया और मौके पर पहुंचकर वहां खड़े एक व्यक्ति से शक के आधार पर पूछताछ की। इस दौरान उक्त व्यक्ति ने अपनी पहचान नसीरू पुत्र रोशनदीन निवासी गांव बोली डाकघर व पंचायत कल्हेल, तहसील चुराह के रूप में बताई। पुलिस टीम ने जब उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो बैग से 706 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर चरस को कब्जे में ले लिया।

Vijay