50.308 किलोग्राम चूरा-पोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार, एक मौके से फरार
punjabkesari.in Sunday, Apr 17, 2022 - 11:28 PM (IST)

बंजार (ब्यूरो): पुलिस ने बंजार में 2 तस्करों के कब्जे से 50 किलो 308 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद किया है। एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपियों की कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। इसी कार में नशे की यह खेप ठिकाने लगाई जा रही थी। पुलिस के अनुसार रविवार को तड़के साढ़े 4 बजे थाना प्रभारी बंजार रामलाल टीम के साथ पर थे। टीम जब देवरी की तरफ जा रही थी तो देवरी से करीब 300 मीटर पीछे पुलिस जीप के आगे एक ट्रक (एचपी 28-6425) जा रहा था। सड़क तंग होने पर बठाहड़ की तरफ से एक सियाज गाड़ी (पीबी 10एफजी-7515) आई। सियाज गाड़ी का चालक ट्रक से पास मांग रहा था। जब पुलिस पार्टी अपनी गाड़ी से उतरी तो सियाज गाड़ी के चालक ने पुलिस को देखा और अपनी गाड़ी में बैक गियर लगाकर गाड़ी स्पीड से पीछे भगाई। पुलिस टीम भी इस गाड़ी के पीछे भागी। पुलिस को देख चालक ने हड़बड़ाहट में गाड़ी को मोड़ा लेकिन गाड़ी पहाड़ी से टकरा गई।
चालक कार का दरवाजा खोलकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया जबकि गाड़ी में सवार दूसरे व्यक्ति को पुलिस ने काबू कर लिया। जब पुलिस ने गाड़ी की डिक्की को चैक किया तो उसमें से 2 बोरियों में 50 किलो 308 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद हुआ, साथ ही गाड़ी की डिक्की में एक नंबर प्लेट (पीबी 09 वाई-1617) भी मिली। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम विजय कुमार पुत्र तरसेम लाल गांव खिवेवाल तहसील व थाना बलाचोर जिला शहीद भगत सिंह नगर पंजाब बताया। भागने वाले व्यक्ति का नाम-पता गुरप्रीत पुत्र सुरेंद्र सिंह बताया। वह भी इसी गांव का रहने वाला है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। एसपी गुरदेव शर्मा ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि फरार चल रहे आरोपी को भी जल्द काबू कर लिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here