नकरोड़ के पास 1.68 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

Thursday, Oct 21, 2021 - 05:06 PM (IST)

चम्बा (काकू): पुलिस को एक बार फिर चरस की बड़ी खेप पकडऩे में कामयाबी मिली है। चुराह के एक व्यक्ति से 1 किलो 68 ग्राम चरस बरामद हुई है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है और सलाखों के पीछे धकेल दिया है। मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से आई और इसकी सप्लाई कहां होनी थी इसको लेकर पूछताछ चल रही है। पूछताछ में बड़ा खुलासा होने की संभावना है। इसके साथ ही पुलिस आरोपी की निशानदेही पर बड़ी मछलियों तक पहुंच सकती है। जिला चम्बा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया। है।

इस अभियान के तहत जगह-जगह नाकाबंदी की जा रही है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। अभियान के तहत जिला चम्बा पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने खाखरी नकरोड़ के निकट नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पारजा राम (49)पुत्र कर्म चंद निवासी गांव कुलाल तहसील चुराह जिला चम्बा को तलाशी के लिए रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 किलो 68 ग्राम चरस बरामद की। जिस पर व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना तीसा मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है व मुकदमा मे आगामी अन्वेषण जारी है। एस.पी. अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

 

Content Writer

Kaku Chauhan